Skip to main content

Translate Your Page

banking terms

  ✍️ CRR Cash Reserve Ratio is the minimum fraction of total deposits of a bank’s customers that banks have to hold as reserves with the central bank. ✍️ SLR Statutory Liquidity Ratio is the ratio of liquid assets to the net demand and time liabilities. ✍️ LAF Liquid Adjustment Facility is a tool to allow banks to borrow money through repurchase agreements. It consists of repo and reverse repo operations. ✍️ MSF Marginal Standing Facility allows scheduled banks to borrow funds overnight from RBI against approved government securities. ✍️ MSS Market Stabilization Scheme is a monetary policy intervention by RBI to withdraw excess liquidity by selling government securities in the economy. ✍️ OMO Open Market Operations refers to the buying and selling of government securities in the open market so as to expand or contract the amount of money in the banking system. ✍️ REPO Repo...

Fundamental Rights in India

संविधान के तृतीय भाग में नागरिकों के मौलिक अधिकारों (fundamental rights) की विस्तृत व्याख्या की गयी है. यह अमेरिका के संविधान से ली गयी है. मौलिक अधिकार व्यक्ति के नैतिक, भौतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है. जिस प्रकार जीवन जीने के लिए जल आवश्यक है, उसी प्रकार व्यक्तित्व के विकास के लिए मौलिक अधिकार. मौलिक अधिकारों (fundamental rights) को 6 भागों में विभाजित किया गया है –

मौलिक अधिकार

प्रकार (TYPES OF FUNDAMENTAL RIGHTS)

1. समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18)

2. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22)

3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24)

4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28)

5. संस्कृति और शिक्षा से सम्बद्ध अधिकार (अनुच्छेद 29-30)

6. सांवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32-35)

मौलिक अधिकार के अंतर्गत यह बताया गया है कि वे सब कानून, जो संविधान के शुरू होने से ठीक पहले भारत में लागू थे,  उनके वे अंश लागू रह जायेंगे जो संविधान के अनुकूल हों अर्थात् उससे मेल खाते हों. यह भी कहा गया कि राज्य कोई भी ऐसा कानून नहीं बना सकता, जिससे मौलिक अधिकारों पर आघात होता है. “राज्य” शब्द से तात्पर्य है – – संघ सरकार, राज्य सरकार दोनों. अब हम ऊपर दिए गए 6 मौलिक अधिकारों (fundamental rights) का बारी-बारी से संक्षेप में वर्णन करेंगे –

1. समानता का अधिकार (RIGHT TO EQUALITY)

इसके अनुसार राज्य की तरफ से धर्म, जाति, वर्ण और लिंग के नाम पर नागरिकों में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा. राज्य की दृष्टि से सभी नागरिकों को सामान माना गया है. लेकिन, राज्य के स्त्रियों, बच्चों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विशेष सुविधा के नियम बनाने का अधिकार दिया गया है.

कानून के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14) – यह ब्रिटिश विधि से लिया गया है. इसका अर्थ है कि राज्य पर बंधन लगाया जाता है कि वह सभी व्यक्तियों के लिए एक समान कानून बनाएगा तथा उन्हें एक समान रूप से लागू करेगा.


धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म के स्थान पर भेदभाव का निषेध (अनुच्छेद 15)


लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता (अनुच्छेद 16)


अस्पृश्यता का निषेध (अनुच्छेद 17)


उपाधियों का निषेध (अनुच्छेद 18)


2. स्वतंत्रता का अधिकार (RIGHT TO FREEDOM)

प्रजातंत्र में स्वतंत्रता को ही जीवन कहा गया है. नागरिकों के उत्कर्ष और उत्थान के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें लेखन, भाषण तथा अपने भाव व्यक्त करने की स्वतंत्रता दी जाए. उन्हें कम से कम राज्य सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया जाए कि उनकी दैनिक स्वतंत्रता का अकारण अपहरण नहीं किया जायेगा.

a) भाषण और भावाभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19)

b) शांतिपूर्वक निःशस्त्र एकत्र होने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19ख)

c) संघ या समुदाय या परिषद् निर्मित करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19ग)

d) राज्य के किसी भी कोने में निर्विरोध घूमने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19घ)

e) किसी भी तरह की आजीविका के चयन करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19छ)

f) अपराधों  के लिए दोषसिद्धि के विषय में संरक्षण  (अनुच्छेद 20)

g) प्राण और शारीरिक स्वाधीनता का संरक्षण (अनुच्छेद 21)

h) बंदीकरण और निरोध से संरक्षण

राज्य को यह अधिकार है कि वह किसी व्यक्ति की इन स्वतंत्रताओं पर नियंत्रण करें – यदि वह यह समझे कि इनके प्रयोग से समाज को सामूहिक तौर पर हानि होगी.

3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (RIGHT AGAINST EXPLOITATION)

संविधान के अनुसार, मनुष्यों का क्रय-विक्रय, बेगार तथा किसी अन्य प्रकार का जबर्दस्ती लिया गया श्रम अपराध घोषित किया गया है. यह बताया गया है कि 14 वर्ष से कम आयुवाले बालकों को कारखाने, खान अथवा अन्य संकटमय नौकरी में नहीं लगाया जा सकता.

4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (RIGHT TO FREEDOM OF RELIGION)

संविधान के द्वारा भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किया गया है. Articles 25, 26, 27 और 28 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार उल्लिखित है. राज्य में किसी भी धर्म को प्रधानता नहीं दी जाएगी. धर्मनिरपेक्ष राज्य का अर्थ धर्मविरोधी राज्य नहीं होता है. अतः प्रत्येक व्यक्ति की आय, नैतिकता और स्वास्थ्य को हानि पहुँचाये बिना अपना धर्मपालन करने का सम्पूर्ण अधिकार है.

5. संस्कृति और शिक्षा से सम्बद्ध अधिकार (CULTURAL AND EDUCATIONAL RIGHTS)

संविधान द्वारा भारतीय जनता की संस्कृति को बचाने का भी प्रयास किया गया है. अल्पसंख्यकों की शिक्षा और संस्कृति से सम्बद्ध हितों की रक्षा की व्यवस्था की गई है. यह बताया गया है कि नागरिकों के किसी भी समूह को, जो भारत या उसके किसी भाग में रहता है, अपनी भाषा, लिपि और संस्कृति को सुरक्षित रखने का अधिकार है. धर्म के आधार पर किसी भी इंसान को शिक्षण संस्थान में नाम लिखाने से रोका नहीं जा सकता.

6. सांवैधानिक उपचारों का अधिकार (RIGHT TO CONSTITUTIONAL REMEDIES)

भारतीय संविधान में में मौलिक अधिकारों (fundamental rights) को अतिक्रमण से बचाने की व्यवस्था की गई  है. संविधान के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय को मौलिक अधिकारों का संरक्षक माना गया है. प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय से प्रार्थना करने का अधिकार प्राप्त है.

डॉ. अम्बेडकर ने बताया था कि मौलिक अधिकार (fundamental rights) उल्लिखित करने का उद्देश्य एक तो यह है कि हर व्यक्ति इन अधिकारों का दावा कर सके और दूसरा यह है कि हर अधिकारी इन्हें मानने के लिए विवश हो. 

मौलिक अधिकारों का निलम्बन (SUSPENSION OF FUNDAMENTAL RIGHTS)

निम्नलिखित दशाओं में मौलिक अधिकार सीमित या स्थगित किये जा सकते हैं:-

i) संविधान में संशोधन करने का अधिकार भारतीय संसद को है. वह संविधान में संशोधन कर मौलिक अधिकारों को स्थगित या सीमित कर सकती है. भारतीय संविधान में इस उद्देश्य से बहुत-से संशोधन किये जा चुके हैं. इसके लिए संसद को राज्यों के विधानमंडलों की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं रहती.

ii) संकटकालीन अवस्था की घोषणा होने पर अधिकार बहुत ही सीमित हो जाते हैं.

iii) संविधान के अनुसार स्वतंत्रता के अधिकार और वैयक्तित्व अधिकार कई परिस्थतियों में सीमित किये जा सकते हैं; जैसे- सार्वजनिक सुव्यवस्था, राज्य की सुरक्षा, नैतिकता, साधारण जनता के हित में या अनुसूचित जातियों की रक्षा इत्यादि के हित में राज्य इन स्वतंत्रताओं पर युक्तिसंगत प्रतिबंध लगा सकता है.

iv) जिस क्षेत्र में सैनिक कानून लागू हो, उस क्षेत्र में उस समय अधिकारीयों द्वारा मौलिक अधिकारों का अतिक्रमण या स्थगन हो सकता है.

Fundamental Rights

The Fundamental Rights is defined as the basic human rights of all citizens. These rights, defined in Part III of the Constitution, apply irrespective of race, place of birth, religion, caste, creed, or gender. They are enforceable by the courts, subject to specific restrictions.

There are  six fundamental rights recognized by the Indian constitution :

1. Right to equality (Article 14-18)

(a)Equality before law and equal protection of law (Article 14).

(b)Prohibition of discrimination on grounds of religion, race, caste, sex of place of birth (Article 15).

(c)Equality of opportunity in matters of public employment (Article 16).

(d)Abolition of untouchability and prohibition of its practice (Article 17). 

(e)Abolition of titles except military and academic (Article 18).

2. Right to freedom (Article 19-22) 

(a)Protection of six rights regarding freedom of: (i) speech and expression, (ii) assembly, (iii) association, (iv) movement, (v) residence, and (vi) profession (Article 19).

(b)Protection in respect of conviction for offences (Article 20).

(c)Protection of life and personal liberty (Article 21).

(d) Right to elementary education (Article 21A).

(e)Protection against arrest and detention in certain cases (Article 22).

3.Right against exploitation (Articles 23-24) 

(a)Prohibition of traffic in human beings and forced labour (Article 23).

(b)Prohibition of employment of children in factories, etc. (Article 24).

4.Right to freedom of religion (Article 25-28) 

(a)Freedom of conscience and free profession, practice and propagation of religion (Article 25).

(b)Freedom to manage religious affairs (Article 26).

(c)Freedom from payment of taxes for promotion of any religion (Article 27).

(d)Freedom from attending religious instruction or worship in certain educational institutions (Article 28).

 

5. Cultural and educational rights (Article 29-30)

(a)Protection of language, script and culture of minorities (Article 29).

(b)Right of minorities to establish and administer educational institutions (Article 30).

6.Right to constitutional remedies (Article 32) 

(a)Right to move the Supreme Court for the enforcement of fundamental rights including the writs of (i) Habeas Corpus , (ii) Mandamus, (iii) Prohibition, (iv) Certiorari, and (v) quo warranto 

Comments

Popular Posts

banking terms

  ✍️ CRR Cash Reserve Ratio is the minimum fraction of total deposits of a bank’s customers that banks have to hold as reserves with the central bank. ✍️ SLR Statutory Liquidity Ratio is the ratio of liquid assets to the net demand and time liabilities. ✍️ LAF Liquid Adjustment Facility is a tool to allow banks to borrow money through repurchase agreements. It consists of repo and reverse repo operations. ✍️ MSF Marginal Standing Facility allows scheduled banks to borrow funds overnight from RBI against approved government securities. ✍️ MSS Market Stabilization Scheme is a monetary policy intervention by RBI to withdraw excess liquidity by selling government securities in the economy. ✍️ OMO Open Market Operations refers to the buying and selling of government securities in the open market so as to expand or contract the amount of money in the banking system. ✍️ REPO Repo...

GOVERNOR, CHIEF MINISTER, STATE COUNCIL OF MINISTERS and STATE LEGISLATURE

THE GOVERNOR The Governor is the  De   Jure  executive head at the state level. His position is analogous to that of the President at the centre. The Governor is appointed by the president. To be appointed as the Governor of any state or two or more states as person (a) Should be a citizen of India. (b) And should have attained 35 years of age. He should not hold any office of profit as well. Like the President, the governor is also entitled to a number of immunities and privileges. During his term of office, he is immune from any criminal proceedings, even in respect of his personal acts. The oath  - is administered by the chief justice of the corresponding state high court and in case he’s absent, the senior-most judge of that particular court. A governor holds office for a term of  five years  from the date on which he enters upon his office. He holds office until the pleasure of the President and he of...

complete detail of census 2011

Census is nothing but a process of collecting, compiling, analyzing, evaluating, publishing and disseminating statistical data regarding the population. It covers demographic, social and economic data and are provided as of a particular date. Census is useful for formulation of development policies and plans and demarcating constituencies for elections. The Census of India has been conducted 15 times, As of 2011. It has been conducted every 10 years, beginning in 1871. In Exam point of view, Questions related to Census is very common in all kinds of competitive exams. In every exam, we can expect a minimum of one or two questions from Census. Here is the simple and perfectly categorized 2011 Census of India. Census 2011 were released in New Delhi on 31st March 2011 by Union Home Secretary GK Pillai and RGI C Chandramouli. Census 2011 was the 15th census of india & 7th census after Independece The motto of census 2011 was “Our Census, ...