Skip to main content

Translate Your Page

banking terms

  ✍️ CRR Cash Reserve Ratio is the minimum fraction of total deposits of a bank’s customers that banks have to hold as reserves with the central bank. ✍️ SLR Statutory Liquidity Ratio is the ratio of liquid assets to the net demand and time liabilities. ✍️ LAF Liquid Adjustment Facility is a tool to allow banks to borrow money through repurchase agreements. It consists of repo and reverse repo operations. ✍️ MSF Marginal Standing Facility allows scheduled banks to borrow funds overnight from RBI against approved government securities. ✍️ MSS Market Stabilization Scheme is a monetary policy intervention by RBI to withdraw excess liquidity by selling government securities in the economy. ✍️ OMO Open Market Operations refers to the buying and selling of government securities in the open market so as to expand or contract the amount of money in the banking system. ✍️ REPO Repo...

तत्व यौगिक एवं मिश्रण

तत्व यौगिक एवं मिश्रण


विज्ञान कि वह शाखा जिसमें हम विभिन्न प्रकार के रसायनों एवं उनकी अभिक्रियाओं का अध्ययन करते है, रसायन विज्ञान कहलाती है।


लेबासिये को आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता कहा जाता है।


परमाणु - द्रव्य का वह सबसे छोटा कण जिसका स्वतंत्र अस्तित्व केवल रासायनिक अभिक्रिया के दौरान ही सम्भव होता है परमाणु कहलाता है।


अणु - पदार्थ का सबसे छोटा कण जिसमें उस पदार्थ के सभी गुण मौजुद होते हैं तथा उसका स्वतंत्र अस्तित्व सम्भव हो।


तत्व - एक ही प्रकार के परमाणु से मिलकर बना पदार्थ तत्व कहलाता है।


जैसे - सोना, चांदी, आक्सीजन, हाइड्रोजन आदि।


प्रतिक - तत्वों को संकेत में लिखने को प्रतिक कहते है। बर्जीलियस ने 1813 में तत्वों के प्रतीकों के लिए एक रासायनिक प्रणाली दि जिसमें तत्वों के नाम लेटिन भाषा में थे।


यौगिक - दो या दो से अधिक तत्वों को एक निश्चित अनुपात में मिलाने से यौगिक बनता है।


जैसे - HCl(1:1),H2O(2:1)।


मिश्रण - दो या दो से अधिक पदार्थो को किसी भी अनुपात में मिलाने पर मिश्रण बनता है। जैसे - चीनी व नमक का घोल।


द्रव्य(पदार्थ) - जो स्थान घेरता है और जिसमें द्रव्यमान होता है, द्रव्य कहलाता है।


द्रव्य(पदार्थ) की अवस्थाएं(भौतिक वर्गीकरण)


ठोस अवस्था


द्रव अवस्था


गैसीय अवस्था


पदार्थ का रासायनिक वर्गीकरण


पदार्थ का अंतरारूपान्तरण




परमाणु संरचना


इलेक्ट्रान - कैथोड़ किरणों का निर्माण करने वाले ऋणावेशित कणों को इलेक्ट्रान कहते हैं।


इसकी खोज - जे. जे. थाॅमसन ने कि तथा इन्हें नाम स्टोनी ने दिया।


आवेश - 1.6*10^(-19) कुलाम


द्रव्यमान - 9.1*10^(-31) Kg. or 5.487*10^(-4) amu.


इलेक्ट्रान का द्रव्यमान हाइड्रोजन के द्रव्यमान का 1/1835 वां भाग होता है।


प्रोटाॅन - एनोड किरणों का निर्माण करने वाले धनावेशित किरणों को प्राटोन कहते है। इसकी खोज गोल्डस्टीन ने कि।


आवेश - 1.6*10-19 कुलाम


द्रव्यमान - 1.6725*10-24 gm.


न्युट्राॅन


खोज - जेम्स चैडिविक


आवेश - उदासिन या शुन्य


द्रव्यमान - 1.6749*10^(-24) gm.


पोजीट्राॅन


खोज - एंडरसन


इलेक्ट्रान के विपरित कण को पोजीट्रान कहते हैं।


द्रव्यमान व आवेश - इलेक्ट्राॅन के बराबर परन्तु प्रकृति विपरित।


तत्वों को साधारणतया धातु/अधातु तथा उपधाातु में वर्गीकृत किया जाता है।


धातु


ये विधुत व ताप के सुचालक होते हैं, इन्हें खींचा(तन्य) जा सकता है। तथा पीटकर फैलाया जा सकता है।


उदाहरण - सोना, चांदी, लोहा आदि।


पारा धातु होते हुए भी कमरे के ताप पर द्रव्य अवस्था में पाया जाता है।


अधातु


ये ताप व विधुत के कुचालक होते हैं।


उदाहरण - हाइड्रोजन, आयोडिन, क्लोरिन, कोल, कार्बन।


उपधातु


कुछ तत्व धातु व अधातु के बीच के गुणों को दर्शाते हैं। उसे उपधातु कहते हैं।


उदाहरण - बोरोन, सिलिकन आदि।


अभी तक ज्ञात तत्वों की संख्या 100 से भी ज्यादा है। जिसमें 92 तत्व प्राकृतिक है तथा शेष मानव निर्मित है।


यौगिक


दो या दो से अधिक तत्वों को एक निश्चित अनुपात में मिलाने से यौगिक बनता है।


सुत्र - प्रतीकों का वह समूह जो किसी पदार्थ के संगठन को व्यक्त करता है।


सुत्र मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं


अणु सूत्र


मुलानुपाती सूत्र


अणुसूत्र


वह सूत्र जो किसी यौगिक में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या को दर्शाता है।


ग्लुकोज - C6H12O6, ऐसीटिक ऐसीड - CH3COOH।


मुलानुपातीसूत्र


वह सूत्र जो यौगिक के एक अणु में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के सरल अनुपात को प्रदर्शित करता है। मूलानुपाती सूत्र कहलाता है।


ग्लुकोज -CH2O, ऐसीटिक ऐसीड - CH2O।


मिश्रण दो प्रकार के होते हैं।


समांग


विषमांग


समांग - एक निश्चित अनुपात में समान रूप से सर्वत्र अवयवों के मिलने से बना मिश्रण समांग मिश्रण कहलाताह है।


उदाहरण - चीनी का जल में विलयन।


विषमांग - अनिश्चित अनुपात में असमान रूप से अवयवों के मिलने से बना मिश्रण विषमांग मिश्रण कहलाता है।


उदाहरण - धुल के कणों का हवा में मिश्रण।


महत्वपूर्ण तथ्य


शुष्क बर्फ - ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को कहा जाता है।


सुर्य व तारों में चमक प्लाज्मा के कारण होती है।


प्लोरेसेंट ट्यूब और नियाॅन बल्ब में प्लाज्मा होता है।


ओजोन वायु में उपस्थित सर्वाधिक निष्क्रिय गैंस है।


हाइड्रोजन ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है।


नाइट्रोजन वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है।


लीथियम सबसे हल्की धातु है।


एल्युमिनियम पृथ्वी पर सर्वाधिक पायी जाने वाली धातु है।


पारा एक मात्र द्रव्य धातु है।


सोडियम को अत्यन्त क्रियाशील होने के कारण इसे केरोसिन के तेल में रखा जाता है।


अम्लीय वर्षा - सल्फर डाईआक्साइड एवं नाइट्रोजन डाईआक्साइड से होती है। जो जल वाष्प से क्रिया कर अम्ल बनाती है।


कृत्रिम श्वसन में आक्सीजन व हीलियम का प्रयोग किया जाता है।


द्रव नाईट्रोजन का उपयोग पशुओं के विर्य को सुरक्षित रखने एवं कृत्रिम धुंए में किया जाता है।

Comments

Popular Posts

Important Deserts of the world

Desert:  A desert is a barren area of land where little precipitation occurs and consequently living conditions are hostile for plant and animal life in desert their is less precipitation 1 . Continent:  Antarctica Desert Name:  Antartic 2. Continent:  Asia, Europe, North America Desert Name:  Arctic desert 3. Continent:  Asia Desert Name:  Karakum, Thar desert, Kyzylkum, Taklamakan, Arabian, Dasht-e Kavir, Dasht-e Lut, Gobi Desert 4.   Continent:  Africa Desert Name:  Kalahari, Namib, Sahara, 5.   Continent:  Australia Desert Name:  Gibson, Great Sandy, Great Victoria, Simpson, Tanami 6.  Continent:  Europe Desert Name:  Tabernas Desert 7.  Continent:  North America Desert Name:  Great Basin, Mojave, Sonoran 8.  Continent:  South America Desert ...

important one liners

Important One Liners GK Part 2 1 .Who is known as 'the founding father ' of space programmes in India? Dr Vikram A Sarabhai 2 .The study of soil is known as? Pedology 3.Who is the author of the book "The god of small things"?Arundhati Roy 4 .When was SEBI (Securities & Exchange Board of India) formed? 1988 5.What is the name of the organisation which is the commercial wing of ISRO?Antrix 6.What is the full form of MRI?Magnetic resonance Imaging 7.Who invented Dynamite?Alfred Nobel 8.What is the Theme for 69th Republic Day 2018?Sangat and Pangat9.What is the name of India's first supercomputer?PARAM 800010.Who is currently the chairman of Lok Sabha?Sumitra Mahajan 11.Agha Khan Cup is related to Which sports?Hockey 12.Global Malaria Summit 2018 was hosted which city? London 13.What is the chemical formula of Chloroform?CHCl3 14.Name the person, who became the first Indian to claim a gold meda...

Essay on Dowry System in India

 Dowry System Dowry refers to the valuables, money and other assets brought by the bride to her husband’s home on their marriage. Dowry system refers to the custom or cultural practice that involves giving away of a large sum of cash, property and other valuables at the time of marriage by the parents of the bride to the family of the groom. “Gods reside there where women are worshiped”. Though we know from one ancient culture and quote the above quotation, but things are quote different in our society. Introduction: Dowry system  is among the major social issues in India. The legislative measures against the system are in place. However, all these efforts have failed to effectively eradicate the social evil. Women in India are great victims of dowry system in our society, the male-dominated society. Dowry is illegal only on paper, in judiciary, or in legislature benches. Practically the daughter-in-law is generally treated as the goose that lays the ...